पर्यावरण जागरूकता रैली:स्कूली विद्यार्थियों ने कहा- पॉलीथिन को बोले नो, थैले का करें उपयोग

Uncategorized

17 अगस्त शनिवार को दोपहर 3 बजे नगर के दादाबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र, छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। पर्यावरण जागरूकता रैली स्कूल से प्रारंभ होकर, महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, हनुमान मंदिर रोड, पुराना राम मंदिर, नावेल्टी हाउस से दुर्गा मंदिर इतवारी गंज से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र, छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने व कपड़े की थैली का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पॉलीथिन के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण और राष्ट्र हित में सबसे सहयोग की अपील की। इस पर्यावरण जागरूकता रैली में सोहन वैद्य, अभय सेठिया, राकेश सचान, सुशील जैन, सिद्धकरण कांकरिया, मोतीलाल कोचर, दीपक छाजेड, राकेश जैन, कैलाश शर्मा, राजू काका, स्कूल प्राचार्य अलका चौधरी सहित दादाबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल का स्टॉफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।