भेल स्थित जवाहरलाल नेहरू स्कूल प्राइमरी विंग में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के केजी कक्षा के नन्हे मुन्नों छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस, देशभक्ति भाषण, देशभक्ति कविताएं , देश भक्ति से ओत – प्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वेकनेस नृत्य एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अंतर स्कूल प्रतियोगिता में प्रस्तुत नृत्य था। जिसके द्वारा भारत देश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य एमपी अप्पन, मुख्य अतिथि अजय करवटकर एवं विद्यालय शिफ्ट इंचार्ज मीता बी जैन ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में एमपी अप्पन द्वारा सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को देशभक्ति का संदेश दिया गया एवं सभी अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।