ओरछा में हुआ पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम:फूड वेंडर्स को दिया गया प्रशिक्षण, भारत के सात राज्यों के सात पर्यटन स्थलों में ओरछा का किया चयन

Uncategorized

निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार व मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और आईएचएम ग्वालियर व हरीतिका आर्गनाइजेशन के सहयोग से आयोजित हो रहा है। ओरछा के बेतवा रिट्रीट होटल में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड शिव शेखर शुक्ला, निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व प्रभारी अधिकारी डीएटीसीसी रोहन सक्सेना के निर्देशानुसार शनिवार से ओरछा के बेतवा रिट्रीट होटल में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में फूड वेंडर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की सहायक संचालक शतरूपा दत्ता ने कहा कि भारत के सात राज्यों के सात पर्यटन स्थलों में से ओरछा का चयन किया गया है। इसको लेकर ओरछा में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रथम चरण में फूड वेंडर्स को स्वच्छता, सुरक्षित खाद्य प्रबंधन, और व्यवसायिक मानकों के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी को भी प्रशिक्षित किया गया। आईएचएम ग्वालियर की विभाग अध्यक्ष डॉ. बंकिम ज्वारदार ने फूड वेंडर्स को खाने-पीने की चीजों की स्वच्छता बनाए रखने, खाद्य पदार्थों को सही तरीके से संरक्षित करने, और ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान करने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उचित स्वच्छता न केवल ग्राहकों की सेहत के लिए जरूरी है, बल्कि व्यवसाय की साख के लिए भी महत्वपूर्ण है। पर्यटन से जुड़े व्यक्तियों का भी होगा प्रशिक्षण मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ओरछा में फूड वेंडर्स, टूरिस्ट गाइड, ई रिक्शा चालक, टैक्सी चालक, स्थानीय दुकानदारों, मंदिरों के पुजारियों, होमस्टे संचालक और पर्यटन से जुड़े व्यक्तियों का प्रशिक्षण होना है। प्रशिक्षण के माध्यम से व्यापारी जागरूक होंगे और व्यवसायिक गतिविधियों से परिचित होंगे। इस मौके पर उपस्थित फूड वेंडर्स से अपील की गई कि वह स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों का पूरी तरह से पालन करें, ताकि ग्राहकों को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन मिल सके। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक वेंडर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में वेंडर्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान पर्यटन विभाग के एई पीयूष वाजपेई, डॉ. आलोक चौबे, हरीतिका आर्गेनाइजेशन के मनोज नायक, गिरीश शेखर मौर्य, शशिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।