खंडवा में इंदौर रोड़ पर स्थित एक कॉलोनी में मार्निंग वॉक कर रहे लोगों को अजगर दिख गया। करीब 15 फीट लंबे अजगर को देखकर लोग चकित रह गए। उन्हाेंने फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी और टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेस्ट टीम ने झाडियों में छिपे में अजगर का रेस्क्यू किया और उसे थैली में रखा। जहां से उसे टिटगांव के विभागीय जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। दरअसल, इंदौर रोड पर आरटीओ कार्यालय के पीछे स्थित प्लेटिनम गोल्ड कॉलोनी में अक्सर जीव-जंतु पाए जाने की खबरें आती है। इस कॉलोनी में अधिकांश प्लाट है। कुछ एक मकान बने हुए है, जो कि उच्च पदों पर आसीन अफसरों के है। यहीं पर खंडवा के पूर्व सीएमएचओ डॉ. शरद हरणे का बंगला भी है। प्लाटों पर बड़े-बड़े पेड़ होने से यह कॉलोनी कम जंगल ज्यादा हो गई हैं। फॉरेस्ट अफसरों के मुताबिक, इस कॉलोनी में पहले भी रसेल वायपर जैसे खतरनाक प्रजाति के सांप का रेस्क्यू किया जा चुका है। शनिवार के दिन भी सुबह से सूचना मिली कि यहां अजगर है। रेंजर जेपी मिश्रा, वन रक्षक अनुराग रोकड़े की मौजूदगी में मलखान रैकवार ने अजगर का रेस्क्यू किया। जो कि 15 फीट लंबा पाया गया है। फिलहाल, अजगर को टिटगांव के जंगल में छोड़ दिया है। इतनी ज्यादा लंबाई वाले अजगर का कुछ साल पहले भी रेस्क्यू किया गया था।