शनिवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने रास्ता रोककर रंगदारी के आरोप में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे सहित दो युवक को गिरफ्तार किया। घटना शुक्रवार रात लगभग साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। दो आरोपी फरार हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। रास्ता रोक कर शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर की मारपीट सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि आवेदक पंकज साव, निवासी रेस्ट हाउस के पीछे वार्ड नंबर 11 ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गाड़ासरई शराब दुकान से वापस डिंडौरी आ रहा था। कूड़ा गांव के पास 4 युवकों ने स्कूटी गाड़ी रोकी और शराब पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर मारपीट की। हल्ला करने पर गांव के लोगों ने मुझे बचाया। दो युवक हर्ष ठाकुर पिता राम मिलन ठाकुर निवासी बिछिया मेढवा टोला,अनिल वनवासी निवासी कूड़ा के साथ दो अन्य युवक थे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर हर्ष ठाकुर पिता राम मिलन ठाकुर और अनिल वनवासी को गिरफ्तार कर लिया। वही दो आरोपियों की तलाश जारी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर का भतीजा हर्ष ठाकुर जानकारी के अनुसार हर्ष ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर के बड़े भाई राम मिलन ठाकुर का लड़का है। पिछले कई दिनों से कुछ युवकों के द्वारा रास्ता रोक कर वाहन चालकों से लूटपाट करने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही है।