बालू माफियाओं के हौसले बुलंद:खनिज विभाग की टीम से ट्रैक्टर छीन कर भागे, कलेक्टर ने कहा- तीन ट्रैक्टर पर की जा रही कार्रवाई

Uncategorized

सिविल लाइन थाना अंतर्गत शनिवार की सुबह खनिज विभाग की टीम ने सटई रोड पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें खनिज विभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है। जिन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुछ बालू माफिया खनिज विभाग की टीम से अवैध बालू के ट्रैक्टर छीन कर रफू चक्कर गए हैं। जब बालू माफिया खनिज विभाग से ट्रैक्टर छीन रहे थे तभी लोगों ने वीडियो बना लिए वह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है। जो अब जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल आज (17 अगस्त) की सुबह 11 बजे खनिज विभाग की टीम अवैध बालू बेच रहे ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने के लिए गई थी। जब खनिज विभाग की टीम आधा दर्जन ट्रैक्टर को पकड़कर थाने ले जा रही थी। तभी बालू माफिया पन्नानाका पर लैंडमार्क होटल के सामने सुबह 11.20 बजे फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए और उन्होंने बालू ट्रैक्टर के सामने फॉर्च्यूनर गाड़ी लगा दी। गाली-गलौज करते हुए खनिज विभाग की टीम से ट्रैक्टर छीनकर भाग गए। जब बालू माफिया फॉर्च्यूनर गाड़ी, ट्रैक्टर के सामने लगाकर गाली-गलौज और बहस कर रहा था। तभी लोगों ने मोबाइल में वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। बालू माफिया और खनिज विभाग की टीम के बीच 10 मिनट तक बहस होती रही जिस कारण से रोड में जाम लग गया था। इसी बीच बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकले। हालांकि खनिज की टीम ने अवैध बालू बेच रहे तीन ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया और उन्हें सिविल लाइन थाने में रखवा दिया। जिन पर खनिज विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह सटई रोड से खनिज विभाग की टीम ने आधा दर्जन अवैध रेट से भरे ट्रैक्टर जब्त किए हैं। ये ट्रैक्टर ,माखन यादव,नंद किशोर,मनीष चतुर्वेदी सहित अन्य तीन लोगों के बताए जा रहे है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि सुबह खनिज विभाग की टीम कार्रवाई करने गई थी। जिसमें रेट से भरे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है।जिनपर कार्रवाई की जा रही है। बालू माफिया के द्वारा ट्रैक्टर छीनकर भागने की जानकारी नहीं है इस मामले में खनिज विभाग अधिकारी से बात कर जानकारी लेता हूं। खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि सुबह सटई रोड पर खनिज विभाग की टीम अवैध बालू बैटरी ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने गई थी जिसमें तीन ट्रैक्टर को जप्त कर सिविल लाइन थाने में रखवा दिया है। बालू माफिया के द्वारा ट्रैक्टर छीनने और लेकर भागने की कोई जानकारी नहीं है।