कोलकाता रेप मर्डर के विरोध में डॉक्टर्स का प्रदर्शन:इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सहित सभी निजी मेडिकल हॅास्पिटल में छात्रों ने जताया विरोध

Uncategorized

कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में अब जूनियर डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बाद अब नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन, एमपी डेंटल एसोसिएशन सहित कई एसोसिएशन ने मैदान पकड़ लिया है। खास बात यह कि 17 अगस्त को भी सारे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ओपीडी में केस नहीं देख रहे। इसी तरह सभी प्राइवेट डॉक्टर सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक पेशेंट नहीं देखेंगे। उनके क्लिनिक भी बंद रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी केस ही देख जाएंगे।डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बंद हैं। सर्जरी भी टाल दी गई हैं। इंदौर के इंडेक्स,अरविंदों सहित विभिन्न मेडिकल कॅालेजों के साथ निजी हॅास्पिटल के डॅाक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर इंदौर के डॉक्टरों में काफी रोष है। जो शुक्रवार को सड़कों पर भी नजर आया। सैकड़ों की तादाद में डॉक्टर हाथों में मोमबत्ती लेकर निकले। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए रेप -मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा है। शनिवार को भी इसका असर शहर के विभिन्न हॅास्पिटल मेडिकल कॅालेजों में देखने को मिला। छात्रों के साथ डॅाक्टर्स ने भी इसके घटना पर विरोध प्रदर्शन किया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॅाक्टर्स ने भी कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस की निष्पक्ष जांच एवं दोषी को फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन और रैली निकाली है। बड़ी संख्या में देशभर में छात्र,डॅाक्टर्स, महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। इसमें इंडेक्स समूह संस्थान के मेडिकल,डेंटल,पैरामेडिकल,नर्सिंग के छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी शांति पूर्ण रैली निकाली और पोस्टर के जरिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। छात्रों द्वारा खासतौर पर इस कृत्य के साथ डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए ने ‘कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में क्रूर अपराध के खिलाफ और डॉक्टर के मुद्दे पर देश की सहानुभूति की जरूरत है। इसी उद्देश्य से देशभर के मेडिकल कॉलेज के छात्र और शिक्षकों द्वारा जल्द न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन के साथ रैली निकाली जा रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि ये कितने खतरनाक हालात हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर कैसे कम करें। यह काम करने की स्थिति नहीं है। सरकार को तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।