पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। घटना के बाद से ही देश भर में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में शाजापुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने विरोध जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार महिला अपराध से संबंधित घटनाएं हो रही है। हाल ही में भी एक जूनियर डॉक्टर से हैवानियत का मामला सामने आया है। लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार दोषियों को बचाने में लगी है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्रवाई ममता सरकार द्वारा नहीं की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। इन घटनाओं से नाराज़ ममता सरकार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाजापुर द्वारा BKSN महाविद्यालय से बस स्टैंड तक छात्र-छात्राओं द्वारा पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार की अमानवीय घटना सामने आई है और वहां की तत्कालिक सरकार द्वारा उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा था। उस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाजापुर द्वारा यह पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।