एक दिवसीय हड़ताल पर शहर के डॉक्टर्स:कोलकाता में लेडी डॉक्टर की हत्या के विरोध में लामबंद हुए

Uncategorized

कोलकाता में लेडी डॉक्टर की हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के नेतृत्व में सभी डॉक्टर्स लामबंद होकर आज शनिवार को एक दिवसीय (24 घंटे) हड़ताल पर चले गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अवधेश स्वर्णकार व डॉ. अमित नाइक ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह 6 से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक हड़ताल रहेगी। इस दौरान कोलकाता में हुई डॉक्टर की हत्या का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की युवा पोस्ट ग्रेजुएट ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर का वीभत्स तरीके से रेप व मर्डर 9 अगस्त की रात हुआ। इससे देश का पूरा चिकित्सा जगत सदमे में है। इससे उत्पन्न स्थिति को कोलकाता कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जानबूझकर हल्के में लिया गया व जांच पड़ताल में जानबूझकर लेट लतीफी की गई, जो अभी भी जारी है। पुलिस प्रशासन के देखरेख में ही अनियंत्रित और असामाजिक गुंडों द्वारा सबूत के साथ छेड़छाड़ की गई। जिस जगह जब मृतक पीड़िता का शव रखा था, वहां गुंडों की भीड़ ने उस हिस्से में भी तोड़फोड़ की। कोलकाता हाई कोर्ट भी पुलिस प्रशासन की पड़ताल से संतुष्ट नहीं थी व उन्होंने जांच को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर भीड़ द्वारा हमला भी किया जाकर दहशत का माहौल पैदा किया गया। इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इस घृणित कृत्य के विरोध में IMA जिला बड़वानी अपने प्रदेश और राष्ट्रीय IMA संगठन के निर्देश व समर्थन में आज 17 अगस्त को 24 घंटे की हड़ताल पर उतरा है। इस दौरान सभी डॉक्टर्स सामान्य चिकित्सा सेवा बंद रखेंगे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं सुचारु रखी जाएंगी। इस दौरान उक्त घटना में जिम्मेदार एवं लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।