एमपी में आज प्राइवेट अस्पताल भी बंद रखेंगे OPD:इमरजेंसी सर्विसेस चालू रहेंगी; जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई

Uncategorized

एमपी में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। भोपाल में हमीदिया और एम्स के बाद अब निजी अस्पतालों में भी ओपीडी बंद रहेगी। शनिवार को प्राइवेट अस्पताल अक्षय हार्ट, नेशनल अस्पताल, सिद्धांता सहित शहर के कई अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सुविधा चालू रहेगी। जबलपुर हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इसमें डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है। हाईकोर्ट ने इस पर जूडा को नोटिस जारी किया है। इस मामले में आज सुनवाई होगी। हड़ताल के चलते शुक्रवार को हमीदिया की ओपीडी में करीब 38 फीसदी मरीजों की कमी देखी गई। एम्स में भी यही हालत थे, यहां करीब 500 से अधिक मरीज कम पहुंचे। प्राइवेट अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया, एमपी चैप्टर (AHPI-MP) के अध्यक्ष डॉ. अनूप हजेला ने बताया- इमरजेंसी सर्विसेस चालू रहेंगी, प्राइवेट हॉस्पिटल्स की ओपीडी बंद रहेगी। न्यूरो फिजीशियन डॉ. नीरेंद्र राय ने कहा- प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी मरीज और IPD यानी भर्ती मरीजों को ही देखा जाएगा। इस लिस्ट में करीब 350 प्राइवेट अस्पताल शामिल रहेंगे। इसलिए हो रहा विरोध शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्य प्रदेश के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया- केंद्र और राज्य ने अपने-अपने अनुसार डॉक्टर के लिए कई तरह के कानून बना रखे हैं मगर डॉक्टर के लिए कोई भी केंद्रीय कानून अभी तक नहीं बनाया गया। लगातार मांग की जा रही है कि एक सेंट्रलाइज कानून लाया जाए। इधर, हाईकोर्ट में लगी याचिका मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। आवश्यक सेवाएं ठप कर हड़ताल पर जाने को लेकर लगाई गई जनहित याचिका में मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है। अधिवक्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल की बात कही है। उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने एक निर्देश दिया था। जिसमें कहा था कि मेडिकल सुविधा एसेंशियल सर्विस में आती है। जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इसके तहत डॉक्टर किसी भी प्रकार की हड़ताल में नहीं जा सकते हैं। हमने उच्च न्यायालय के इस ऑर्डर के उल्लंघन के विरोध में पीआईएल दाखिल की है। इन हॉस्पिटल की ओपीडी रहेगी बंद हड़ताल में ये एसोसिएशन शामिल इस हड़ताल में यूनाइटेड डॉक्टर फेडरेशन, चिकित्सक महासंघ, प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोसिएशन मध्य प्रदेश, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन मध्य प्रदेश, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन मध्यप्रदेश, ईएसआई मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन मध्य प्रदेश, मेडिकल ऑफिसर मेडिकल एजुकेशन मध्य प्रदेश, होम डिपार्टमेंट एसोसिएशन मध्य प्रदेश शामिल। यह खबर भी पढ़ें… भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में प्रदर्शन कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया है। इंदौर में भी जूनियर डॉक्टर्स इमरजेंसी केस ही देख रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…