कलेक्टर ने किया तहसीलों का निरीक्षण:निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश; जनमन योजना के कार्यों की ली जानकारी

Uncategorized

राजस्व अभियान 2.0 के अंतर्गत 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान शासन के निर्देशानुसार लगातार जारी है। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा अभियान में प्रगति की मॉनिटरिंग एवं तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह द्वारा आज तहसील गुना का निरीक्षण कर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने तहसील गुना नगरीय एवं ग्रामीण में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नक्शा तरमीम एवं ई केवायसी कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी हल्कवार प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए कि ऐसे पटवारी जिनकी प्रगति नक्शा तरमीम कार्य में शून्य है, वे आज से ही कार्य प्रारम्भ करें। समीक्षा के दौरान उन्होंने हल्का पटवारी ग्राम कुश्मोदा, विनायकखेड़ी, जगनपुर, सकतपुर आदि को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदारों को पटवारी वार लक्ष्य तय कर प्रतिदिन समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार लगातार अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्य पूर्ण कराएं और नक्शा तरमीम के प्रकरण प्रतिदिन तहसील कार्यालय में जमा कराएं। उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया एवं व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। ढिमरयाई, बारोद पहुंचकर देखी प्रगति राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आरोन तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के ग्राम ढिमरयाई, बारोद पहुंचकर अभियान अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने तहसील आरोन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील आरोन में राजस्व अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार फील्ड में जाकर नक्शा तरमीम का कार्य कराएं। पटवारियों को प्रतिदिन नक्शा तरमीम के प्रकरण जमा करने का लक्ष्य देकर कार्य कराएं। बता दें कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय कार्यालयों का कायाकल्प करने का कार्य किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान उन्‍होनें तहसीलदार कार्यालय आरोन में टीन शेड बनाने के निर्देश दिये गये थे। कार्यालय में शेड निर्माण के साथ जनसामान्‍य की सुविधाओं के लिये कई कार्य किए गए हैं। उन्होंने व्यवस्थाएं और दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्‍होनें उपस्थित कृषकों से चर्चा की पीएम जनमन योजना के कार्यों की ली जानकारी कलेक्टर ने ग्राम ढिमरयाई एवं बारोद में पीएम जनमन योजना के कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने योजना अंतर्गत सहारिया जनजाति के लिए बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण भी किया उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही उन्होंने ई केवायसी, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी शत प्रतिशत करने के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक को दिए।