शहर की समस्याओं का हाल जानने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव को कई परेशानी से रूबरू होना पड़ा। आयुक्त जैसे ही ट्रांसपोर्ट नगर सरकारी वाहन से पहुंचे तो यहां सड़कों पर इतना पानी भरा था कि उनको अपना वाहन लौटना पड़ा। जल भराव की ऐसी स्थिति देख वह बोले-यहां तो कार की निकलना संभव नहीं है। ऐसे में बड़े वाहनों की कैसे निकलते होंगे। यहां ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील महेश्वरी सहित अन्य व्यापारी एकत्रित हो गए।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में धंधा करना मुश्किल हो गया है। यहां बीच सड़क पर कुएं हैं। सीवर-नाले की सफाई वर्षों से नहीं हुई। इस पर आयुक्त ने कहा कि बड़े गड्ढों पर मुरम डलवाई जाएगी। सीवर-नाले की सफाई का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों को सुधारने के लिए प्रस्ताव मांगा है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 70-80 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाएं। जिससे व्यापारियों की समस्या का समाधान हो सके। आयुक्त को कहां, क्या मिली समस्या
{आयुक्त ने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय रोड तक निरीक्षण कर मार्ग को साफ सुथरा रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। -एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान रोड पर डली मिट्टी को हटाने एवं डिवाइडर का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश भी दिए। रास्ते में आ रहे पेड़ों की छटाई के निर्देश को दिए।
{बाड़े पर बने जियो म्यूजियम का निरीक्षण किया।
{आयुक्त ने सागरताल में चल रहे कार्य को देखा। उन्होंने कहा कि सफाई करने के बाद इस बात का विशेष ध्यान और प्लानिंग की जाए कि मूर्तियों का विसर्जन कैसे हो। निरीक्षण में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता आदि मौजूद रहे। झांसी और शिवपुरी लिंक रोड पर स्ट्रीट लाइट्स बंद मिलीं, चालू करने के निर्देश
नवागत आयुक्त वैष्णव का वार्डों में पहुंचने का सिलसिला निरंतर चल रहा है। 15 अगस्त की रात्रि में आयुक्त ने शहर की स्ट्रीट लाइट्स को देखा। वे नाका चंद्रवदनी से विक्की फैक्ट्री और शिवपुरी लिंक रोड पर निकले। यहां पर आयुक्त को कई स्थानों पर पेंचों में लाइट्स बंद मिली। विक्की फैक्ट्री तिराहे पर हाईमास्ट की दो लाइट नहीं जल रही थी। आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की टीम से कहा कि लाइट हर हाल में जलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टोर में 600 लाइट से काम नहीं चलेगा। निगम के बिजली स्टाफ से वार्ड 61 से 66 तक की स्ट्रीट लाइट का सर्वे कर आठ दिन में रिपोर्ट देने को कहा।