लंबे समय से अटके ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे पर जल्द इंतजार खत्म हो सकता है। राज्य सरकार कुछ दिनों में इस मामले पर निर्णय करेगी। जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति नहीं होने से यह मामला अटका हुआ था। सरकार में इस बात पर सहमति बन चुकी है कि जिलों से आने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग के आवेदनों पर जिलों के प्रभारी मंत्री ही सिफारिश देंगे। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने काफी पहले तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया था पर मामला जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के चलते अटका था। मंगलवार को मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की घोषणा कर दी थी। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अब सरकार जल्द ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर निर्णय लेगी। तबादला नीति का प्रस्ताव अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट की बैठक में आ सकता है। अगले हफ्ते के अंत तक तबादलों पर जिलों से आवेदन आना शुरू हो सकते हैं।