रीवा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल:हृदय रोगी बच्चों का किया जाएगा इलाज

Uncategorized

रीवा के जिला अस्पताल बिछिया में 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। बताया गया कि शिविर में आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और दस्तक अभियान के तहत 0 से 18 वर्ष के जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का अपोलो सेज हॉस्पिटल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ निशुल्क इलाज करेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर बच्चों की निशुल्क सर्जरी की जाएगी। शिविर में हितग्राही के परिजन अपने मरीज की 3 पासपोर्ट साइज फोटो, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता के आधार कार्ड, समग्र आईडी कार्ड,आयुष्मान कार्ड और जांच रिपोर्ट के साथ आकर निशुल्क जांच और इलाज करा सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन ने अपील की है कि हितग्राही साथ में आयुष्मान कार्ड जरूर लाए।