छिंदवाड़ा के यात्रियों को एक बार फिर ट्रेन सुविधाओ को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेल्वे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 19 दिन बाद पातालकोट फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन बंद रहेगी। पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की 4सितंबर से 18सितंबर तक रेल्वे सेवाए बाधित रहेगी।रेल्वे से मिली जानकारी अनुसार नॉर्दर्न रेल्वे के पलवल में निर्माण कार्य की वजह से सितंबर में 15दिन पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाए बाधित रहेगी। रेल्वे द्वारा जारी आदेश के अनुसार ट्रेन क्रमांक 14626 फिरोजपुर -पातालकोट(सिवनी) ट्रेन 4 सितंबर से 17सितंबर तक और ट्रेन क्रमांक 14623(सिवनी) पातालकोट – -फिरोजपुर ट्रेन 5सितंबर से 18सितंबर तक बाधित रहेगी। जानकारी के मुताबिक पलवल रेलवे स्टेशन में निर्माण के चलते रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया है। कलमना में रेलवे कार्य, निरस्त रहेगी एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत कलमना रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कार्य के चलते वाया छिंदवाड़ा होते हुए रीवा-इतवारी, इतवारी-रीवा, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस 18 अगस्त तक निरस्त रहेगी। वहीं इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस 17 एवं 19 अगस्त को निरस्त है। वहीं नागपुर-शहडोल (11202)एक्सप्र्रेस 20 अगस्त तक एवं शहडोल-नागपुर(11201) एक्सप्रेस 19 अगस्त तक निरस्त रहेगी। उल्लेखनीय है कि बीते छह माह में आधा दर्जन से अधिक बार दोनों एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त हो चुकी है।