सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक कल (17 अगस्त) को 11 किलोमीटर तक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। कांवड़ यात्रा में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर आयोजन समिति के अलावा प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं की है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम तथा सीवन नदी घाट पहुंचकर कुबेरेश्वर धाम कांवड़ यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कावड़ यात्रियों द्वारा सीवन नदी से जल लेकर कुबेरश्वर धाम तक यात्रा बिना किसी समस्या के संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा सीवन नदी घाट से प्रारंभ होगी तथा मुख्य मार्ग से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी। कलेक्टर प्रवीण सिहं ने कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घाट पर मोटर बोट एवं अन्य संसाधनों के साथ एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीवन नदी घाट पर फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, क्रेन की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर की उपलब्धता के भी निर्देश दिए हैं। एसपी मयंक अवस्थी ने कावड़ यात्रा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। सीवन नदी से जल लेने के लिए सीवन नदी पुल के एक छोर से दूसरे छोर तक दोनों ओर पाइप लाइन डालकर प्रत्येक 5-5 फीट की दूरी पर नल लगाए गए हैं। जिससे कांवड़ यात्रियों को घाट पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आसानी वे जल लेकर कांवड़ यात्रा में शामिल हो सकेंगे। कुबेरेश्वर धाम में एंबुलेंस, दवाओं और चिकित्सा स्टाप के साथ इलाज से जुड़े सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।