बावीसा ब्राह्मण प्रतिभा मंच का ऑनलाइन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम:साहित्यकारों ने किया एक से बढ़कर एक कविताओं और गीत का पाठ

Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर बावीसा ब्राह्मण प्रतिभा मंच द्वारा ऑनलाइन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों सभी ने बढ़-चढ़कर बड़े उत्साह और उमंग से अपनी प्रस्तुति दी। करीब 25 प्रतिभागियों ने इसमें खूबसूरत अंदाज में देश भक्ति से पटल को गूंजायमान कर दिया। नन्हे कलाकार अश्मित दुबे, आकांश जोशी और सनातन उपाध्याय ने तबला वादन से सबका मन मोह लिया। बृजेंद्र कुमार पाठक, प्रीति पुराणिक, सीमा जोशी, वंदना पांडे, वंदना शर्मा, यशस्वी शर्मा, राकेश वैद्य, ज्योति दुबे, अनुभा शर्मा ने देशभक्ति गीत से सबका मन मोह लिया। राघवेंद्र दुबे, डॉक्टर रश्मि जोशी, प्राची पांडे ने देशभक्ति कविता सुनाई। साथ ही सपना उपाध्याय ने माउथ ऑर्गन से देश भक्ति गीत सुनाया। नंदी कलाकार रिद्धि व्यास प्रतीक्षा शर्मा ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। संचालक मंडल से रमेश चंद शर्मा सुषमा व्यास डॉक्टर आरती दुबे ने अपनी प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना दीपिका व्यास द्वारा सुमधुर स्वर में गई। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन पीयूषा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता बावीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रकाश पुराणिक ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सत्येन्द्र जोशी और विशेष अतिथि उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ के एडिशनल एडवोकेट जनरल विनीत जोशी थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में आजकल के बच्चों को संस्कारों से संरक्षण करने की बात कही और माता-पिता को समझाइश दी कि बच्चों का ध्यान रखें कि वह किसी गलत संगत में तो नहीं पड रहे हैं। संस्कारों की पाठशाला दादा दादी से ही मिलती है। मर्यादा और अनुशासन बच्चों में बहुत जरूरी है। संचालक मंडल से प्रसिद्ध कहानीकार स्वाति तिवारी ने उद्बोधन दिया साथ ही सभी को बधाई और अभिनंदन प्रेषित किया।