सरेराह दिन दहाड़े युवक ने की फायरिंग:पहले हुआ था बच्चों का विवाद, पुलिस जांच में जुटी

Uncategorized

छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर में एक युवक नमाज पढ़ने के बाद घर जा रहा था। तभी महोबा रोड पर पंचवटी ढाबे के सामने एक कार से तीन युवक आए और उन्होंने पहले बाइक में टक्कर मारी। उसके बाद कट्टे से दो फायर किए और मौके से भाग गए। जिसकी जानकारी युवक ने हंड्रेड डायल पुलिस को दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मोहम्मद हनीफ निवासी विश्वनाथ कॉलोनी का रहने वाला है। शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे नवाज पढ़ने के बाद बाइक पर दो बच्चों के साथ घर जा रहा था। अभी एक कार से तीन युवक आए और उन्होंने पहले बाइक में टक्कर मारी उसके बाद गाली गलौज करते हुए कट्टे से दो फायर किए। उसके बाद कार में बैठकर मौके से भाग गए। इसके बाद युवक ने फोन लगाकर डायल 100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हनीफ ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्चों का विवाद हुआ था उसके बाद से हम लोगों को यह लोग काफी दिनों से मारने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी हम लोगों ने सीट कोतवाली थाने में शिकायत भी की थी। लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की आज इम्तियाज ,सनी, आदिल, ने हम लोगों को करने की कोशिश की अवैध कट्टे से दो फायर किए है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजुर ने बताया कि हवाई फायरिंग की सूचना मिली थी। हुसैन नाम का व्यक्ति है अपने बच्चों के साथ नवाज पढ़ने आया था। दो-तीन लोग कार से आए थे। उन्होंने बाइक में टक्कर मारी और हवाई फायर किया। उसके बाद मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल की जा रही है।