शहर के भरहुत नगर मोड़ के पास स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एक युवती घायल और अचेत अवस्था मे पड़ी पाई गई है। उसे आनन फानन में सतना जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रीवा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर मोड़ के समीप स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग जीवन अपार्टमेंट के बेसमेंट में एक युवती घायल अवस्था मे पड़ी मिली है। उसके मुंह और गर्दन पर चोट थी और वह लगभग अचेत हालत में थी। पास में ही संचालित रेस्टूरेंट का मैनेजर रजनीश गौतम एक महिला के साथ घायल युवती को लेकर दोपहर के वक्त सतना जिला अस्पताल पहुंचा। बाद में युवती की पहचान अंकिता तिवारी पिता रामपाल तिवारी (22) निवासी जवाहर नगर सतना के रूप में हुई। उसके परिजनों को भी अस्पताल बुलाया गया और घटना की जानकारी कोलगवां पुलिस को भी दी गई। सतना जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवती को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि अंकिता शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे घर से इंटरव्यू देने निकली थी। उसे जीवन अपार्टमेंट में फैशन लाइफ नामक संस्थान में जाना था। घायल हालत में युवती को अस्पताल लाने वाले रेस्टोरेंट मैनेजर रजनीश गौतम का कहना है कि दोपहर लगभग सवा 12 बजे बेसमेंट से किसी के रोने की आवाज सुनाई पड़ी थी। जब देखने के लिए वहां पहुंचे तो अंकिता वहां बेसमेंट में लिफ्ट के डक्ट के पास के हिस्से में पड़ी थी। उसे दरवाजा तोड़ कर निकाला गया। वह कुछ बोल बता नहीं पा रही थी। वह बिल्डिंग के बेसमेंट में कैसे पहुंची और कैसे घायल हो गई , यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि वह लिफ्ट के भ्रम में डक्ट में गिर पड़ी और बेसमेंट में जा पहुंची। इस बारे में पुलिस ने बताया कि जीवन अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए हैं। युवती लिफ्ट का चैनल गेट खोल कर उसके अंदर दाखिल होती दिखी है। लेकिन उस वक्त लिफ्ट उस फ्लोर पर नहीं बल्कि ऊपरी मंजिल में थी।