सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव बावड़ी के पास पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सभापुर थाना क्षेत्र के बंधान टोला वार्ड नंबर 12 में रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र नामदेव पिता लाल जी नामदेव के रूप में हुई है। उसका शव शुक्रवार की सलैया रोड पर स्थित एक बावड़ी के पास औंधे मुंह पड़ा पाया गया। उसकी गर्दन झूल चुकी थी और चेहरे पर बुरी तरह पहुंचाई गई चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर टीआई रावेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के पास से मिले पर्स और मोबाइल फोन के जरिए उसकी पहचान धर्मेंद्र नामदेव उर्फ लाला पिता लालजी नामदेव के तौर पर हुई। मृतक शादीशुदा था और चार दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बच्चों को भी जन्म दिया है। टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने दैनिक भास्कर को बताया कि जिस जगह शव मिला वहां आसपास कोई ऐसे निशान नहीं थे जिनसे यह माना जा सके कि धर्मेंद्र की मौत किसी हादसे के कारण हुई है। जैसी चोट उसके चेहरे पर थी उस लिहाज से वहां संघर्ष और खून के निशान भी नहीं पाए गए। जिनसे यह आशंका है कि उसकी हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी, जिसके कारण गर्दन झूल गई थी जबकि चेहरे पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक धर्मेंद्र 15 अगस्त की रात बस स्टैंड के पास देखा गया था। वहां से वह बाइक लेकर रेउहान गांव की तरफ गया था। शादी शुदा होने के बावजूद उसका किसी से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। आशंका है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। टीआई ने बताया कि घटना की जांच हर बिंदू को ध्यान में रख कर की जा रही है।