नगर सहित आसपास के क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। बताया गया है कि घरों घर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधेगी और मंगल तिलक लगाएंगी। त्योहार के मद्देनजर बाजार में राखी की दुकानें सज गई है। इस बार नजरबट्टू और चूड़ा रखी की मांग ज्यादा है जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय पर रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर अब बाजार में काफी चहल पहल है। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदी और रुमाल नारियल की भी काफी बिक्री हो रही है। रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर मुहूर्त के अनुसार बहने भाइयों को राखियां बंधेगी। इस साल बाजार में रक्षा बंधन तीन दिन पहले से ही सुबह से दोपहर तक काफी भीड़ रही। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को राखियां बंधेगी और भाइयों द्वारा अपनी बहनों को उपहार प्रदान किए जाएंगे। राखी विक्रेता अरुण ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन त्योहार के पहले ही उनकी दुकान पर अच्छी ग्राहकी हो रही है। उन्होंने त्योहार के मद्देनजर नवीनतम डिजाइनों की राखियां लोगों के लिए उपलब्ध कराई है। जिसकी काफी बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बार नजरबट्टू और चूड़ा रखी की मांग ज्यादा है, जिसकी कीमत भी मात्र 20 रुपए है। उन्होंने बताया कि 5 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है। लोगों को नवीनतम डिजाइन की राखियां काफी पसंद आ रही है, बच्चों को खिलौने आइटम वाली राखी खूब भा रही है। रेशमी और फोम वाली राखियां भी बाजार में उपलब्ध है। ओम और रुद्राक्ष की राखियां भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।