शाजापुर में जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के 15वें राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह इन्दौर के लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस समारोह में शाजापुर से भी 15 ग्रुप दंपतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी थे। इस समारोह की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता ने की। संरक्षक हंसराज जैन, राजकुमार सुराणा,मनीष सुराणा, संजय मोगरा, मुकेश रांका भी इस अवसर पर मचासीन रहे। नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्वेता छाजेड़ को शपथग्रहण संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता ने दिलाई। शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिम्पल जैन ने अवन्तिका रीजन प्रभारी की शपथ ग्रहण की। समारोह में देश भर के 150 से अधिक ग्रुपों के 1 हजार से अधिक दंपती सदस्य शामिल हुए। नव नियुक्त पदाधिकारियों में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष जैन, राष्ट्रीय महासचिव मनोहर लोढ़ा,अनिल नाहर भानपुरा, नीलेश पोखरना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत सखलेचा, हंसराज जैन, अशोक जैन राजगढ़ वाला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पुनित आंचलिया, प्रचार सचिव अशोक बोहरा, राष्ट्रीय चेयरमैन राजेश तातेड राष्ट्रीय मानव सेवा चेयरमैन प्रताप मेहता राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुधीर सेठिया,गणधर संपादक पुखराज पामेचा सहित अन्य पदाधिकारियों रीजन चेयरमैन और सभी प्रकोष्ठ प्रभारी को शपथ दिलाई गई। स्वागत भाषण नव नियुक्त अध्यक्ष संजय छाजेड़ ने दिया ओर कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई हे उसका निष्ठा पुर्वक संकल्प लेकर निर्वहन करुंगा पुर्व वर्ती अध्यक्षों ने इस संस्था में जो योगदान दिया व अस्मरणीय हे उसे ओर आगे बढ़ाने का कार्य करुंगा सभी पदाधिकारियों के सहयोग से फेडरेशन नई ऊंचाईयों पर पहुंचे उसके लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैन समाज एकमात्र ऐसा समाज है। जिसके पास ताकत भी हे पैसा भी है और विधा भी है। दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती तीनों का जैन समाज पर आशीर्वाद है। जैन समाज देश कि अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है ओर जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन जैसी संस्थाएं जो समाज हित,देश हित में कार्य कर रही है। वह अनुकरणीय व अनुमोदनीय है। मैं इस संस्था की स्थापना जो 29 वर्ष पहले हुई थी। तभी से लगातार जुड़ा हुआ हूं। जैन समाज की यह सबसे बड़ी संस्था है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जैन समाज के लोगों को राजनीति में भी आना चाहिए आपके राजनीति में आने से देश का और विकास होगा । जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन एक उत्कृष्ट सामाजिक संस्था हैय़ इसके कार्य समाज हित और देश हित में है और मेरी शुभकामनाएं है कि फेडरेशन अपने कार्यों को ओर आगे बढ़ाएं। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह को वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, रेनेसां विश्वविद्यालय के कुलपति स्वप्निल कोठारी ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों का स्वागत संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता,नव नियुक्त अध्यक्ष संजय श्वेता छाजेड़, शिखर चंद बाफना, विमल नाहर, किशोर पोरवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। समारोह का संचालन दिलीप भण्डारी ने किया आभार महासचिव मनोहर लोढ़ा ने माना।