मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं संगठन (अजाक्स) कार्यालय इंदौर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया। मुख्य अतिथि डॉ.अशोक पंचोनिया, जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. लोकेश मुजाल्दा, अजाक्स के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगाधर जारवाल, डॉ. कुलभूषण कनासे ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान हुआ। अतिथियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अपने विचार रखे और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को नमन किया। इंजी. लोकेश मुजाल्दा ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को देश की एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। अजाक्स जिला अध्यक्ष करण भगत ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। अजाक्स सदस्यों और स्थानीय समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए। देशभक्ति गीतों के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ। अजाक्स उपाध्यक्ष कमल मिमरोट, जयस छात्र संगठन अध्यक्ष बाबूलाल बघेल, जयस जिला अध्यक्ष पवन डावर, अजाक्स जिला सचिव अशोक खेड़े सतीश रेवाल, अशोक कुवाल, मुकेश मिमरोट, गोवर्धन परमार, सीताराम सोलंकी, सतीश गोयल, मनोहर सेहलोत, संजू सोलंकी, हरी प्रसाद मुराडे, कार्यालय सचिव विजय वर्मा, मनोज सिलावट, राजू यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।