क्षत्रिय मरठा कलार कलचुरि समाज महिला समिति भोपाल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाली सावन उत्सव गुरूवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पहाड़ा वाली माता मंदिर कोलार रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजन अर्चन आरती की गई। समिति की कोषाध्यक्ष संगीता राउत ने बताया की कार्यक्रम में सावन भजन.. देखो देखो आया सावन की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा भक्ति गीत व डांस किया गया।इसके बाद महिलाओं ने झूले का जमकर आनंद लिया। समिति की ओर से महिलाओं को सुहाग सामग्री भेंट की गई। महिला समिति की अध्यक्ष कला गंगभोज द्वारा पुष्प गुच्छ और श्रीफल देकर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ की सचिव डॉली मालवीय, विशिष्ठ अतिथि पूर्व पार्षद वार्ड 83 बनफुल मीना और महिला समिति की सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज की एकता और उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए और समिति की अध्यक्ष कला गंगभोज ने सावन माह के महत्व बताए। कार्यक्रम में मंच का संचालन पूजा चौरीवार ने किया।