स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था,वहीं ड्राई डे के मौके पर शराब तस्करी की जा रही थी।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद मऊगंज एसडीओपी अंकित सूल्या के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मऊगंज जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के निर्देशानुसार, एसडीओपी अंकिता सुल्या ,गिरीश धुर्वे और उप निरीक्षक भैंयामन सिंह ने पुलिस बल के साथ बहेरा डाबर में छापा मारा। अवैध शराब कारोबारी के ठिकाने में दविश देकर शिव आकाश सिंह पुत्र पुष्पराज सिंह चौहान 27 वर्ष निवासी बहेरा डाबर के कब्जे से 7 कार्टून में 60 लीटर से ज्यादा की शराब को जब्त किया। जिसकी कीमत 24,705 रुपए है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मऊगंज एसडीओपी अंकित सूल्या के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि स्वतंत्रता दिवस पर जारी किए गए ड्राई डे के आदेश का पालन किया जाए।
इस मामले में पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह शराब किस दुकान से आई थी और ठेकेदार के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।