मानसून का सिस्टम कमजोर हो जाने से विदिशा में झमाझम बारिश का दौर थम गया है। सुबह से आसमान पर काले घने बादल छा रहे हैं और बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। दिन में उमस और रात में ठंडक का एहसास हो रहा है। आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। विदिशा जिले में इस सीजन में अब तक 70 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिसके चलते नदी और बांधों में जल स्तर बढ़ गया है। 24 घंटे के दौरान जिले 6 तहसीलों में 61.6 एमएम बारिश हुई। जिसमें कुरवाई में 18.3 एमएम बारिश, सिरोंज में 16.0 एमएम बारिश, लटेरी में 8.3 एमएम बारिश, नटेरन में 3.0 बारिश, शमशाबाद में 10.0 और पठारी में 6.0 बारिश हुई है। वहीं, 1 जून से अब तक जिले में 7896.4 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई तो सबसे कम बारिश सिरोंज तहसील में दर्ज की गई। विदिशा में 835.0 मिमी, बासौदा में 689.0 मिमी, कुरवाई में 996.5 मिमी, सिरोंज में 587.0 मिमी, लटेरी मं 824.8 मिमी, ग्यारसपुर में 666.0 मिमी, गुलाबगंज में 635.0 मिमी, नटेरन में 781.0 मिमी, शमशाबाद में 707.5 मिमी तथा पठारी तहसील में 1174.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है।