सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को माय एफएम पुरस्कार:नेत्र सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिया पुरस्कार

Uncategorized

नियंत्रण योग्य अंधत्व की रोकथाम और नेत्र सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर को माय एफएम 94.3 ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शहर की एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने चिकित्साल के प्रबंधन ट्रस्टी एसी साधवानी, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी और वरिष्ठ प्रबंधक कुशल धर्मानी को प्रशस्ति पत्र दिया। सम्मान समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, रीयल स्टेट, औद्योगिक विकास आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया है। सेवा सदन को उत्कृष्ट नेत्र सुरक्षा सेवाओं के लिए सम्मानित करने पर संत सिद्धभाऊ ने प्रसन्नता व्यक्त की है। चिकित्साल के प्रबंधन ट्रस्टी साधवानी ने बताया कि सेवा सदन नेत्र अस्पताल बहुत ही जल्द आसाराम बापू चौराहा, एयरपोर्ट रोड गांधी नगर में बने भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। यह सुविधा प्राप्त होने के बाद और अधिक संख्या में नेत्र रोगियों की सेवा करने का अवसर सुलभ होगा। साधवानी ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में अपनी स्थापना से लेकर अब तक मध्य भारत अंचल में मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों के 3 लाख 40 हजार से अधिक ऑपरेशन और 34 लाख से अधिक बाह्य नेत्र रोगियों की जांच और उपचार किया है। इनमें 2.25 लाख निर्धन नेत्र रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन किए गए हैं। पिछले 28 वर्षों में अस्पताल ने 2,136 दृष्टिबाधित व्यक्तियों के नेत्र प्रत्यारोपण कर उन्हें फिर से नेत्र ज्योति प्रदान की है।