तवा डैम के पांचवी बार खुले गेट:42हजार क्यूसेक पानी छोड़ा रहे, तिरंगा लाइंटिंग से दिख रहा खूबसूरत नजारा

Uncategorized

नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के गुरुवार शाम को सीजन में पांचवीं बार फिर गेट खोले गए। शाम 7 बजे 5 गेट पांच–पांच फीट तक खोलकर 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बांध के सभी गेटों पर तिरंगा लाइटिंग लगाई गई है। पानी छोड़ने से गेट पर पड़ रही तिरंगा रोशनी से खूबसूरत नजर दिख रहा। तवाडैम के कैंचमेंट एरिए पचमढ़ी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई है। जिस कारण तवा डैम पानी की आवक ज्यादा हो रही। गुरुवार शाम 7 बजे जलस्तर 1162.80फीट हो गया। गवर्निंग लेवल 1162 है। उसे मेंटेन करने के लिए 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। तवा बांध के पानी आने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगा। तवा डैम के इस साल 2 अगस्त का पहली बार 9 गेट खोले गए थे। पिछले 15 दिन में बीच–बीच में पूरे गेट बंद हुए। गुरुवार शाम को 5वीं बार 5 गेट खोले गए है।