सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स व स्टाफ शामिल हुए। हमें गर्व है कि हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं और अपने आप को चारों तरफ से महफूज महसूस कर रहे हैं, लेकिन इसका श्रेय उन अमर शहीदों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें स्वतंत्र कर गए। ऐसे ही देशभक्ति की भावना से भरपूर सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर में अवकाश प्राप्त विंग कमांडर आशीष जैन के मुख्य आतिथ्य में, शहर के समाज सेवी व व्यवसायी दिनेश सहारा के आतिथ्य में व स्कूल प्रिंसिपल फादर सीबी जोसफ, बिशप स्वामी फादर थॉमस मैथ्यू, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर पेट्रेशिया, पालक शिक्षक संघ के सम्माननीय सदस्यों, शिक्षकों व स्टूडेंट्स के बीच 78 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि दिनेश सहारा के द्वारा प्रस्तुत गीत ने दर्शकों के बीच काफी प्रशंसनीय रहा। चीफ गेस्ट अवकाश प्राप्त विंग कमांडर आशीष जैन का उद्बोधन स्टूडेंट्स को देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रतिभावान और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के स्टूडेंट रुद्रांश जैन और मित्रेश झा ने किया। स्कूल के हेड बॉय मीत सेवलानी ने आभार माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।