शासकीय कन्या स्कूल में हुआ ध्वजारोहण:छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम, स्कूल प्रचार्या,टीचर सहित स्थानीय लोग हुए शामिल

Uncategorized

जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकलपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शाला प्राचार्य श्रीमती रुक्मणी कनौजिया ने स्कूल परिशर में ध्वजारोहण किया, इस दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती रितू राजेश यादव, समाज सेवी पवन जैन एवं स्कूल की टीचर और छात्राएं मौजूद रही। छात्राओं की स्काउट टीम ने शानदार परेड़ की, इसके साथ ही स्कूल में कई रंगा रंग कार्यक्रम भी हुए। शाला परिवार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल के मंच पर छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम किए और पूरा माहौल देश भक्ति की भावना से भर दिया। बच्चों ने वीर शहीदों के किरदार में आकर मानों उनको सजीव कर दिया हो। इस मौके पर स्कूल प्रचार्या की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दिया। स्कूल प्रचार्या रुकमणी कनौजिया ने छात्रों को वर्तमान में आजादी के महत्व को समझाया है। साथ ही बताया कि शिक्षा ही एक व्यक्ति को इस लायक बनाती है कि वह अपने देश के लिए किसी न किसी क्षेत्र में योगदान कर सके। विद्यालय प्रचार्या ने छात्राओं को बताया कि में आजादी का महत्त्व क्या होता है। उन्होंने कहा देश के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने दायित्व के निर्वाहन के लिए कटिबद्ध रहें। मातृभूमि हर नागरिक से प्रतिदान मांगती है। देश के लिए बढ़े, देश के लिए जिए और आवश्यकता पड़ने पर देश की खातिर ही बलिदान हो जाएं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिथियों ने समारोह की गरिमा बढ़ाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया एवं अपने स्कूल में छात्र-छात्राओं का आजादी का वर्तमान समय में महत्व पर प्रकाश डाला।