धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व:स्कूलों में हुआ ध्वजारोहण, बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य किया

Uncategorized

अशोकनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस बार बारिश की वजह से सभी स्कूलों के अंदर ही हुए। जिनमें शहर के गुना रोड स्थित ड्रीम इंडियन स्कूल में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें सभी विद्यार्थियों में अलग-अलग स्पर्धा में भाग लिया, कुछ स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया तो कुछ ने नाटक का प्रदर्शन किया। साथ ही फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इसी तरह से शंकर कॉलोनी स्थित रॉयल कान्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें द इंडियन आर्मी, खाटू श्याम जी की प्रस्तुति, मेरा रंग दे बसंती चोला एवं विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गानों पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता को लेकर संदेश दिए गए। स्कूल संचालक द्वारा बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया गया। इस दौरान रॉयल कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्वच्छता का संदेश बच्चों को दिया। लव कुश कान्वेंट स्कूल बेलई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति के जीत गए भारत माता पर आधारित प्रदर्शन किया। नवचेतन स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य किया। शाढ़ौरा के द्रोपती पब्लिक स्कूल में भारत माता की झांकी पर आधारित नाटक व नृत्य किया गया। अमर शहीद भगत सिंह स्कूल में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसी तरह से शहर के तारा सदन, शिवपुरी पब्लिक स्कूल एवं मुस्कान पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के बाद देश भक्ति के कार्यक्रम हुए। देखिए फोटोज…