दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव की खमरिया ग्राम पंचायत की सरपंच प्रियंका खेमरिया का चयन हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे देश से 10 महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें प्रियंका ने अपनी विशेष पहचान बनाई। प्रियंका खेमरिया ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कई विकास कार्य किए हैं। उन्होंने बताया, “हम प्रतिमाह गांव में कैंप लगाकर निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, साथ ही बच्चों को मोटिवेट करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके गांव का कोई भी मजदूर बाहर काम करने नहीं जाता है, क्योंकि उन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। प्रियंका ने बताया, हमने मजदूरों के काम करने के अनुसार अलग-अलग प्रकार की मशीनें उपलब्ध कराई हैं, जिससे उनके काम में आसानी हो जाती है। हमारे गांव के मजदूरों को बाहर जिलों से भी काम करने के ऑफर आते हैं। प्रियंका की यह पहल न केवल गांव के विकास में सहायक साबित हो रही है, बल्कि यह एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है कि कैसे महिलाएं ग्राम पंचायतों में सक्रिय भूमिका निभाकर अपने समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर सकती हैं। उनकी मेहनत और निस्वार्थ सेवा ने गांव के विकास को नई दिशा दी है।