ग्रीनवुड स्कूल (डीडी नगर) में मना गणतंत्रता दिवस:”वंदे मातरम’ गीत पर छात्रों ने हाथ में झंडा लेकर दी प्रस्तुति, योगा भी किया गया

Uncategorized

ग्वालियर में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर के डीडी नगर स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्रता दिवस बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ग्रीनवुड विद्यालय, डीडी नगर को तिरंगे के तीन रंगों से सजाया गया। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर डांस प्रस्तुति दी। साथ ही शहीद भगत सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चन्द्रशेखर आजाद के किरदार को छात्रों ने अपने अनिभय ने एक बार फिर सजीव कर दिया। छात्रों द्वारा परेड की प्रस्तुति के साथ विद्यालय के संचालक डॉ. आदित्य भदौरिया को स्टेज तक लाया गया व स्कूल परेड बेण्ड द्वारा मुख्य अतिथि स्कूल संचालक को सलामी दी गई। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल डीडी नगर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सबसे पहले सुबह 9.30 बजे मुख्य अतिथि स्कूल संचालक डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान हुआ। माँ सरस्वती एवं स्वतंत्रता सैनानियों को माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके बाद सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति हुई। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। सभी कार्यक्रम देश भक्ति में चूर थे।
संचालक ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई के जीवन से सीख लेने के लिए कहा
स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के संचालक डॉ. आदित्य भदौरिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है भारत के लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल के जीवन के बारे कई महत्वपूर्ण तथ्य बताये जिनसे हमें एकता का पाठ सीखने को मिलता है जिन्होने सम्पूर्ण भारतवर्ष को एकसूत्र में बांधने का काम किया था। इस दौरान अतिथि स्कूल संचालक भदौरिया ने 2024 ओलम्पिक खेलों के बारे में भी चर्चा की।
स्कूल प्राचार्य ने दिया स्वच्छता का संदेश
विद्यालय के प्राचार्य मनोज उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें एक अच्छे नागरिक होने के नाते अपने आसपास स्वच्छता का विशेश ध्यान रखना चाहिए। एक स्वच्छ देश एक स्वच्छ छवि को दर्शाता है एवं अपने विकास की दिशा को प्रदर्षित करता है।
देश भक्ति के गीतों पर बच्चो की मनमोहन प्रस्तुति ने बांधा समा
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्शित किया, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों सरस्वती वन्दना, आयो रे शुभ दिन आयो रे, भारत की बेटी, वन्दे मातरम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुगघ कर समा बांध दिया। इन कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय की कोऑर्डीनेटर शलिनी राजावत के दिषा-निर्देश में किया गया जिसमें बताया कि यदि हम बच्चों को बचपन से ही सही दिशा प्रदान करें तो वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हैं। विद्यालय के बच्चों ने पी.टी. व योगा की बेहद रोमांचक प्रस्तुति से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इसके बाद बच्चों को मिश्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार का सहयोग व कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय रही।