अशोकनगर में रात से झमाझम बारिश हो रही:मुंगावली में 71 एमएम बरसात रिकॉर्ड

Uncategorized

जिले भर में बुधवार-गुरुवार की रात के समय से बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान जिले में बीते 24 घंटे में गुरुवार सुबह 8 बजे तक 34.25 मिलीमीटर औसतन बारिश दर्ज की गई है। इस बार भी सबसे अधिक मुंगावली में 71 मिलीमीटर बारिश हुई है। चंदेरी में 34 मिलीमीटर, ईसागढ़ में 20 मिलीमीटर एवं अशोकनगर में 12 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं गुरुवार की सुबह के समय से भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिले भर में अब तक 667 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जिसमें सबसे अधिक मुंगावली में 1061 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य बारिश से 361 मीटर ज्यादा है। हालांकि बाकी तीनों ब्लॉक अशोकनगर, चंदेरी एवं ईसागढ़ में अभी सामान्य बारिश नहीं हुई है। सामान्य बारिश होने में काफी कम है। जिले में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है लेकिन रात के समय से शुरू हुई बारिश दोपहर तक भी चल रही है।