ग्वालियर प्रेशियस स्टोन स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस:”आयो रे आयो रे मेरा ढोलना’ “जलवा तेरा जलवा’ जैसे गीतों पर दी रंगारंग प्रस्तुति

Uncategorized

देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पूरे भारत में हर्षोल्लास का माहौल है। जहा भी देखो वही देश भक्ति के गीत सुनाई दे रहे हैं। ऐसे में ग्वालियर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने आजादी के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले जवानों को याद किया है। ग्वालियर के प्रेशियस स्टोन स्कूल एंड हेलो किड्स पैलेस में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। स्कूल परिसर में यह स्वतंत्रा दिवस समारोह मनाया गया है। यहां “आयो रे आयो रे मेरा ढोलना’ “जलवा तेरा जलवा’ जैसे गीत पर स्कूली छात्रों ने मनमोहन प्रस्तुतियां दी। इससे पहले विद्यालय की संचालक राशि गुप्ता और मुख्य अतिथि के तौर पर आए सीएसपी अशोक जादौन ने स्कूल में झंडा वदन किया। सभी ने देश को विकास की तरफ ले जाने का प्रण लिया। बता दें कि गुरुवार को पूरे भारत में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर के बसंत बिहार कॉलोनी में स्थित प्रेशियस स्टोन स्कूल एंड हेलो किड्स पैलेस में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। स्कूल संस्थान ने स्कूल को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। स्कूल में LKG, UKG से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया है। स्कूल में कार्यक्रम शुरू करने से पहले विद्यालय की संचालक राशि गुप्ता ने ध्वजारोहण कर बच्चों को आजादी के महत्व से बच्चों परिचय कराया। साथ ही बताया कि इस वर्तमान युग में आजादी के असली मायने हमारे लिए क्या है। क्यों हम आज के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इस आजादी के पीछे किन-किन वीर सपूतों का बलिदान है।