हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:जीरन में स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल परिसर में शान से हुआ ध्वजारोहण

Uncategorized

जीरन नगर स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल संचालक छगनलाल पाटीदार और मुख्य अतिथि कचरूलाल दुदावत, विनोद पाटीदार ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन किया गया और बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने देश के वीर सपूतों और आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती भारत माता और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। वहीं प्रभात फेरी के रूप में स्कूल के विद्यार्थी स्कूल बंद के साथ मुख्य समारोह स्थल पहुंचे। विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुतियां छात्रों ने दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक छगन लाल पाटीदार व प्रधानाचार्य राहुल कुमार सही बड़ी संख्या में पत्र छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी बच्चों को मिठाई का भी वितरण किया गया।