इंदौर में एक शाम शहीदों के नाम:वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वी जयंती पर राजपूत समाज ने आयोजित किए रंगारंग कार्यक्रम

Uncategorized

सर्व राजपूत समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयंती पर “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों के साथ ही नाटक एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। यह कार्यक्रम मंगलवार को आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं/ आंदोलनों और विभाजन विभीषिका के दर्द पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति नृत्य नाटिकाओं तथा गीत संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से सभागृह कई बार तालियों से गूंज उठा। देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी संयोजक किशोर सिंह पंवार और उपाध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया सह- सचिव हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए समाज में देश के प्रति लगाव, प्रेम बढ़ाना है और वीर सपूतों के शौर्य गाथा से अवगत कराना था। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति “संस्था हम साथ साथ है के अध्यक्ष अरविंद सिंह भदोरिया, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह चौहान के प्रबंधन में दर्शन सिंह, उत्तम सिंह वालिया, नितेश सिंह गौड़, संजय सिंह, हर्ष लता सिंह, विजय पाठक, सोनिया पाठक, मंजू रावत, नेहा चौधरी, माही डाबर, मनीषा भाटी सहित अन्य गायकों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। माही डाबर द्वारा देश मेरा रंगीला…मनीष भाटी के ए मेरे वतन के लोगों… हेमंत सिंह चौहान के कर चले हम फिदा…, विजय पाठक एवं अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा प्रस्तुत “संदेशे आते हैं… जैसे गीतो को सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम के बतौर अतिथि वीरेंद्र सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह तोमर, रजेश सिंह तोमर, रवि अतरोलिया, उत्तम सिंह वालिया, राजबहादुर सिंह कुशवाह, प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे । सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को सर्व राजपूत समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोना ठाकुर ने किया।