जंतर-मंतर स्थित ज्ञान सागर ग्लोबल एकेडमी में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। संस्था प्राचार्या, मंजिमा पांडला द्वारा विद्यालय की हेड गर्ल एवं हाउस कैप्टन्स के साथ सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिनमें देश है पुकारता, लहरा दो, स्वतंत्रता की कहानी, माँ तुझे सलाम के साथ साथ योग में कंधों से मिलते है कंधे आदि की प्रस्तुति दी गई। प्री-प्रायमरी और प्रायमरी के विद्यार्थियों द्वारा हमारे राष्ट्रीय चिन्ह, वीर क्रांतिकारी, भारत देश महान आदि विषयों पर प्रजेंटेशन दिये गये। सीनीयर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये।विद्यार्थियों ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया और देशभक्ति गीतो ने समा बांधा।इस अवसर पर समस्त स्टॉफ भी उपस्थित था।