गुना में स्वतंत्रता दिवस पर जमकर बरसे बदरा:गढ़ा गांव के आगे झागर रोड पर पुलिया ओवरफ्लो; आवागमन रुका

Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस की सुबह से ही जिले में तेज बारिश जारी है। पिछले एक हफ्ते से हल्की फुल्की बारिश ही हुई थी। गुरुवार सुबह 9 बजे से तेज बारिश शुरु हुई। बारिश के वजह से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा। गढ़ा इलाके में एक पुलिया ओवरफ्लो हो गई, जिसके कारण आवागमन बंद हो गया। गुना जिले में 1 जून से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक 778.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 73.9 प्रतिशत है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 474.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 15 अगस्‍त सुबह 8 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 696.2 मिलीमीटर, बमौरी में 857, आरोन में 523, राघौगढ़ में 997, चांचौड़ा में 774.0, कुम्भराज में 980 तथा वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 624 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। तस्वीरों में देखिए बारिश