इंदौर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउण्ड पर पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही और परेड की सलामी लेंगे। समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां भी होंगी। समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाइड, आरआई ग्रुप, सृजन दल, शौर्या दल आदि प्रमुख रूप से रहेंगे। परेड का नेतृत्व आईपीएस कृष्ण लालचंदानी करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदारकाजिम रिजवी करेंगे। समारोह में प्रथम वाहिनी का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कार्यक्रम के दौरान शासकीय सीएम राइज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक-एक, श्री जी इंटरनेशनल, गरिमा विद्या मंदिर के विद्यार्थी देश भक्ति और लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। यहां भी होंगे आयोजन: संभागायुक्त दीपक सिंह संभागायुक्त कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह सुबह 8 बजे कलेक्टोरेट पर ध्वजारोहण करेंगे। हाई कोर्ट में सुबह 9 बजे प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एसए धर्माधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। आज इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पदक मुख्यमंत्री के ओएसडी राजेश हिंगणकर को राष्ट्रपति पदक मिलेगा। वे इंदौर कई पदों पर रह चुके हैं। उनकी बेहतर सेवाओं के लिए अवॉर्ड मिल रहा है। लोकायुक्त संगठन में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल को राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। नक्सलवादियों के सफाए के लिए बनाए गए हॉक फोर्स में उन्होंने शुरुआत में सेवाएं दी थी। इसके अलावा अधिकारी और आरक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया। एसपी पीटीएस उज्जैन अंजना तिवारी को इस वर्ष सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया है। यह पदक उन्हें गुरुवार को प्रदान किया जाएगा। 1998 में राज्य पुलिस सेवा में आई अंजना ने पुलिस सेवा में करियर की शुरुआत इंदौर में प्रशिक्षु डीएसपी के रूप में की थी।