पुणे से इंदौर लौटते वक्त TCS कर्मचारी ने आत्मदाह किया:परिवार बोला- न कभी शादी की बात छेड़ी, न तनाव था, वहीं कुछ हुआ होगा..

Uncategorized

महाराष्ट्र में मंगलवार को इंदौर की छात्रा रक्षिता पाटीदार के आत्मदाह कर ली थी। वह TCS (टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज) में जॉब भी करती थीं। बुधवार को इंदौर के मानपुर (पैतृक क्षेत्र) में अंतिम संस्कार किया गया। जॉब के लिए पुणे शिफ्ट होने से पहले परिवार के साथ अन्नपूर्णा इलाके में रहती थी। बता दें कि छात्रा रक्षिता 19 अगस्त की राखी और 20 अगस्त को अपने जन्मदिन के लिए पुणे से इंदौर आ रही थी। रास्ते में ही धुलिया (अब धुले) में उतरी। डीजल खरीदा और खुद को आग लगाकर जान दे दी थी। महाराष्ट्र की देवपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया था जो बुधवार को यहां लाया गया। मामा देवेश ने दैनिक भास्कर को बताया ‘दो साल इंदौर के IET कॉलेज से पढ़ाई पूरी होने के बाद प्लेसमेंट हुआ था। सबकुछ अच्छा था। मंगलवार को पुणे से बस में बैठने के पहले उसने अपने मम्मी से बात भी की थी। बताया था कि वह निकल चुकी है। शाम तक पहुंच जाएगी।’ पिता की इंदौर में पतंजलि की दुकान रक्षिता के पिता महेश पाटीदार की अन्नपूर्णा रोड इंदौर पर पतंजलि से जुड़ी आयुर्वेदिक की दुकान है। परिवार ने बताया कि रक्षिता की शादी को लेकर अभी रिश्ता भी नहीं हुआ था। परिवार को आशंका है कि पुणे में ही उसके साथ किसी तरह की घटना हुई है। उसे किसी तरह की बीमारी नहीं थी। छोटी बहन दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। मिर्जापुर का है किसान परिवार मामा देवेश के मुताबिक ‘रक्षिता का परिवार मिर्जापुर (मानपुर) का है। खेती की पैतृक जमीन है। ताऊ और पूरा परिवार गांव में ही रहकर खेती का काम देखते हैं जबकि दोनों बेटियों की पढ़ाई के लिए रक्षिता के पिता महेश 25 साल पहले से अन्नपूर्णा-इंदौर आ गए थे। आधार कार्ड से पहचान, फोन बजा तो परिवार को बताया खुद काे आग लगाने के बाद रक्षिता की मौत हो गई। इस दौरान उसका शव काफी देर तक खेत में ही पड़ा रहा। स्थानीय रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर बैग में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान की। इस बीच उसका फोन बजा तो परिवार को जानकारी दी गई। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक रक्षिता के बैग से मोबाइल फोन, प्लास्टिक की बोतल में रखा ज्वलनशील पदार्थ, पर्स और इसमें रखी सामग्री जब्त की है। पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद रक्षिता के परिजनों को बयान के लिए महाराष्ट्र बुलाया है। पुलिस के मुताबिक पुणे में उसके दोस्तों और साथ काम करने वालों से पूछताछ की जाएगी।