सीट चार्ट जारी:नीट यूजी काउंसलिंग-2024… 4 नए मेडिकल कॉलेज शामिल, एमबीबीएस में बढ़ी 200 सीटें

Uncategorized

मप्र स्टेट कंबाइंड नीट यूजी काउंसलिंग-2024 के लिए तहत बुधवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) ने सीट चार्ट जारी कर दिया है। सीट चार्ट के अनुसार इस बार एमबीबीएस की 4 हजार 486 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 200 सीट का इजाफा हुआ है। काउंसलिंग में चार नए मेडिकल कॉलेज शामिल हुए हैं। इसमें तीन सरकारी और एक प्राइवेट कॉलेज हैं। वहीं डीएमई ने सीट चार्ट पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी दिया है। गुरुवार को आपत्ति दर्ज की जा सकती हैै। इसके बाद फाइनल सीट चार्ट जारी कर दिया है। वहीं बीडीएस की 1220 सीट हैं। खास बात यह है कि सीट चार्ट में डीएमई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकारी स्कूल (जीएस) कोटे के स्टूडेंट्स को प्रवेश देने 7 सीट सीट रिजर्व कर दी हैं। ये ऐसे छात्र हैं जिन्हें गलत आरक्षण लागू करने के कारण पिछले साल की काउंसलिंग में प्रवेश नहीं मिल सका था। सरकारी कॉलेज सीट चार्ट… ये नए मेडिकल कॉलेज इस साल काउंसलिंग में नए मेडिकल कॉलेज में सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर, शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी, वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच हैं। इनमें एमबीबीएस की 50-50 सीट हैं। इसके अलावा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस, श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस सीहोर में 50 सीट बढ़ी हैं।