जिले के हरदुआ जामसा गांव में डायरिया का प्रकोप है। तीन दिन में 250 मरीज डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। एक महिला एवं बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। 10 मरीजों का इलाज हटा, बटियागढ़, दमोह जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बुजुर्ग की मौत डायरिया से होना नहीं मान रहे हैं। तीन दिनों से गांव में हालात बिगड़े हुए हैं। लगातार लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची। जांच में पाया कि जल स्त्रोतों के पास गंदगी और दूषित जल सप्लाई होने से लाेग कारण बीमार पड़ रहे हैं। नायब तहसीलदार योगेंद्र चौधरी ने बताया कि डायरिया की शिकायत पर सीईओ के साथ ग्राम में पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया गया। इस दौरान दो मौत हुई हैं। हालांकि अब हालात सामान्य हैं।