छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग मामले में जांच रिपोर्ट पेश:इंदौर कलेक्टर बोले- जांच में छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न की बात सामने आई

Uncategorized

इंदौर के शासकीय शारदा कन्या स्कूल में छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग के मामले में बुधवार को कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई। इसकी पुष्टि कलेक्टर आशीष सिंह ने की। मामले में छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न की बात कलेक्टर ने कही है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगी है। कोर्ट ने प्रशासन से इसमें जवाब मांगा है। इसके बाद ही जांच में गति आई। इससे पहले मामला ठंडे बस्ते में था। ये है मामला इंदौर के शारदा कन्या स्कूल में शिक्षिका जया पंवार के द्वारा मोबाइल चेकिंग के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतारने का मामला पिछले दिनों सामने आया था। शिक्षिका को स्कूल से हटाकर शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया गया था। लेकिन पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक नहीं होने पर समाजसेवी चिन्मय मिश्रा ने जनहित याचिका इंदौर हाईकोर्ट में दायर की थी। जिसपर कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि स्कूल में नाबालिग लड़कियों के कपड़े उतारकर तलाशी लेने की शिकायत पर क्या कदम उठाए गए हैं। कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सरकार को सात दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट के डायरेक्शन के बाद कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्राओं के साथ हुई इस घटना को लेकर एक जांच टीम स्कूल पहुंची। छात्राओं के साथ ही शिक्षिका जया पंवार, प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ के बयान लिए गए। मामले में जांच टीम मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह को रिपोर्ट सौंपने वाली थी। लेकिन देर शाम तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई। बुधवार को जांच टीम ने कलेक्टर सिंह को रिपोर्ट सौंप दी है। ये बोले कलेक्टर जांच टीम ने बुधवार को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न की बात सामने आई है। – आशीष सिंह, कलेक्टर घटनाक्रम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… टीचर बोली-छात्राओं के कपड़े नहीं उतरवाए:मोबाइल के संदेह में चेकिंग के आरोपों को झूठा बताया; स्टूडेंट्स ने थाने में की थी शिकायत