इंदौर में हिंदू संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया

Uncategorized

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार, मंदिरों का विध्वंस और उत्पीड़न की घटना के विरोध में 14 अगस्त को हिंदू संघर्ष समिति द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च नौलखा चौराहे से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, आरएनटी मार्ग होते हुए रीगल चौराहे पहुंचा, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया। पैदल मार्च में सैकड़ों युवा भी शामिल हुए और आक्रोश व्यक्त किया। उपस्थित जन समुदाय ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार नहीं सहेंगे इस पैदल मार्च के माध्यम से हिंदू संघर्ष समिति ने सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद करने के लिए वहां के राष्ट्रपति से इन अत्याचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दबाव डाला जाए। वहां मंदिर, गुरुद्वारों आदि पर कड़ी सुरक्षा कराई जाए। पैदल मार्च में कई सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भाग लिया। हिंदू संघर्ष समिति के प्रमुख कार्यकर्ता डीजी मिश्रा, हर्ष शर्मा, मनोज पंवार, अशोक चौधरी, कमलेश पालीवाल, अनूप शर्मा, दीपक बौरासी, बहादुर सिंह, राजपूत, आकाश पंवार आदि उपस्थित थे।