हाथों में मशाल थाम कर निकले कलेक्टर:एसपी ने किया पैदल मार्च, शहीद स्मारक पर जलाई मोमबत्ती, मैहर में भी निकला मशाल जुलूस

Uncategorized

आजादी की वर्षगांठ के पहले समाज और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों पुण्य स्मरण करने बुधवार की शाम सतना और मैहर में मशाल जुलूस निकाला गया। सतना में शहर के सर्किट हाउस से शुरू हुए जुलूस में कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं एसपी आशुतोष गुप्ता ने हाथ मे मशाल थाम कर शामिल हुए। इसके अलावा एडीएम स्वप्निल वानखेडे, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह,एसडीएम नीरज खरे, सीएसपी महेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तिरंगा लेकर निकले। सर्किट हाउस से शुरू हुई मशाल यात्रा सिविल लाइन स्थित शहीद स्मारक पहुंची जहां मोमबत्तियां जला कर शहीदों को नमन किया गया। मैहर में भी निकला मशाल जुलूस शहीदों की याद में नवगठित जिले मैहर में भी मशाल जुलूस निकाला गया। मैहर कोतवाली से बुधवार की शाम शुरू हुए मशाल जुलूस में नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक, टीआई मैहर अनिमेष द्विवेदी एवं बदेरा थाना प्रभारी आदित्य सेन के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तथा नगर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मशाल जुलूस वापस कोतवाली पहुंचा जहां समापन किया गया।