डिंडोरी में बुधवार को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पहुंचकर महिलाओं ने कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों से लोन क्लियर करने को लेकर बहस की। फाइनेंस कंपनी के अधिकारी का कहना कि कुछ पूर्व के कर्मचारी किश्त का पैसा लेकर कंपनी छोड़कर चले गए हैं। पुलिस गबन की शिकायत नहीं लिख रही है। समय लग रहा है लोन क्लियर हो जाएगा। महिलाओं का आरोप- कर्ज चुका दिया, लोन नहीं कर रहे क्लियर फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पहुंची शहनाज फातमा ने बताया कि आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी हमारे घर एक साल पहले आए थे। हमने रोजगार के लिए 40 हजार का कर्ज ले लिया और हर महीने कर्मचारी आकर किश्त ले जाता था। कार्ड में दी गई राशि और किश्तों के बारे में लिखा है। 6 महीने से परेशान हैं किश्त पूरी जमा कर दीं हैं। लेकिन, कंपनी के रिकार्ड में लोन अभी भी दिख रहा है। अधिकारी बहाना बना रहे हैं। अब दूसरे बैंक में जाते हैं, तो वहां लोन क्लियर नहीं दिखा रहा है। जिससे हम कर्ज लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसी 29 महिलाएं हैं, जिनके साथ कंपनी के कर्मचारियों ने ठगी की है। शहनाज के साथ अनीता पटेल, अनीता नंदा, अफरोज ने भी अपने साथ हुए ठगी के बारे में बताया। अब महिलाओं का कहना है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करेंगे। एरिया मैनेजर बोले- पुलिस में शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही एरिया मैनेजर शिवनारायण तोमर ने बताया कि कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि दिसंबर 2023 तक 33 महिलाओं से किश्त तो तत्कालीन कर्मचारियों ने ली। लेकिन, कंपनी के खाते में जमा नहीं की। लगभग 1 लाख 55 हजार 160 रुपए लेकर ब्रांच मैनेजर अनिकेत पटेल, अभिषेक काछी,अंशुल सोनवानी, दुर्गेश हरदहा, सुयश तिवारी लेकर कंपनी छोड़कर चले गए। कंपनी की तरफ से मैंने 12 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत प्रमाण के साथ दी थी। लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अपराध दर्ज होते ही महिलाओं के लोन की राशि को क्लियर कर देंगे। इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अनुराग जामदार का कहना है कि कंपनी के एरिया मैनेजर शिकायत लेकर आए थे। मैंने दस्तावेज और पीड़ितों को बुलाने के लिए कहा तो दोबारा आए ही नहीं।