उमरिया जिले में स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, पीटीएस, जिला होमगार्ड, एनसीसी की परेड आयोजित की जाएगी। स्कूली छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हाेगा सम्मान मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है। इन सभी का समारोह में सम्मान किया जाएगा। अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने बताया कि यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अत्यंत वृद्ध हैं। तो एसडीएम, तहसीलदार उनके घर जाकर उन्हें शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित करेंगे।