देवरी पुलिस ने पकड़ी अनाज चोर गैंग:घरों में रखी अनाज की बोरियां पिकअप वाहन में लेकर भागे, जंगल में दबिश देकर 4 को पकड़ा

Uncategorized

सागर की देवरी थाना पुलिस ने घरों में रखा अनाज चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा है। उनके कब्जे से अनाज की बोरियां और बगैर नंबर का पिकअप वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार फरियादी दुर्गाशंकर पिता अशोक नेमा निवासी सिंगपुर गंजन ने थाने में शिकायत की। शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार की रात रोजाना की तरह घर में लगी शटर बंद कर सोए थे। देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर शटर खोलकर अनाज की चार बोरियां लेकर भागे है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंगपुर गंजन के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद है। सूचना मिलते ही देवरी पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। जंगल में घेराबंदी की और दबिश देकर चार संदिग्धों को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हरगोविंद पिता दामोदर अहिरवार उम्र 24 साल निवासी रामगढ़, चंद्रभान पिता लच्छू अहिरवार उम्र 27 साल निवासी कासीखेरी नरसिंहपुर, अनिल पिता महेश अहिरवार उम्र 22 साल निवासी रामगढ़ और रामजी पिता रज्जू अहिरवार उम्र 20 साल निवासी रामगढ़ होना बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। कार्रवाई में उनके कब्जे से बगैर नंबर का पिकअप वाहन, चार नग अनाज की बोरियां जब्त की गई है। थाने लाकर आरोपियों से अन्य वारदातों में पूछताछ की गई। देवरी थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिगोविंद, अनिल और रामजी ने पूछताछ में थाना गौरझामर और महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों से चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।