अभाविप का शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन:एडीएम, एसडीएम को लौटाया, कलेक्टर को ही दिया ज्ञापन

Uncategorized

अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्कूलों कॉलेजों में छात्रों की शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर किया गया। साथ ही छात्रावासों को लेकर भी प्रशासन को घेरा। यह प्रदर्शन लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चला जिसमें दो सैकड़ा के करीब छात्र शामिल रहे। साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के कुछ देर बाद नायब तहसीलदार मयंक तिवारी ज्ञापन लेने पहुंचे तो उन्होंने ज्ञापन देने से मना कर दिया। जिसके बाद अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा व उसके बाद एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी भी ज्ञापन लेने आए पर उन्होंने ज्ञापन देने से इंकार कर दिया और वह कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग को लेकर अड़े रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रावासों के रास्ते की समस्या से निजात दिलाने, स्कूल कॉलेज भवनों की जगह-जगह जर्जर की मरम्मत कराने, छात्रावासों की मरम्मत कराने, शिक्षा विभाग द्वारा किए गए अटेचमेंट, स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्राओं को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करवाने सहित 14 सूत्रीय मांगें रखीं। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हें पांच दिन में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।